Seven Rows For Hindi/सात पंक्तियाँ हिन्दी के लिए

संस्कृत भाषाओं की माता है ,

हिन्दी संस्कृत की बेटी है ,

हिन्दी की महान गौरव गाथा है ।

हिन्दी मेरी , तुम्हारी और औरों की भी –

अपने देश और विदेश में भी है ।

भारतीयों की मातृभाषा है ,

हिन्दी भारत की राष्ट्रभाषा है ।

English Translation :

Sanskrit is the mother of languages ,

Hindi is daughter of Sanskrit ,

Is the great pride saga of Hindi .

Hindi mine , yours and others too –

Is in your own country and also in foreign .

Is the mother – tongue of indians ,

Hindi is national language of India .

© gayshir 2018

2 comments


  1. राजभाषा यह मेरे देश की सम्मान पूर्ण न पा पाई ,
    अंगरेजी इसकी सौतन बन बाधा बनती सदा आई,
    व्यवसायिक भाषा बन पाए तकनीकी जग में स्थान
    विश्वभर में अपने बूते पर यह पाए जग में सम्मान |


  2. राजभाषा यह मेरे देश की सम्मान पूर्ण न पा पाई ,
    अंगरेजी इसकी सौतन बन बाधा बनती सदा आई,
    व्यवसायिक भाषा बन पाए तकनीकी जग में स्थान
    विश्वभर में अपने बूते पर यह पा रही पूर्ण सम्मान |

Leave a Reply