Image : Google
तुम से बन्धन ,
तुम से स्पन्दन ,
अनुभव स्वतन्त्रता का –
तुम से जीवन ।
मिलो , मत मिलो ,
तुन मिले हो ,
हमेशा से तुम ,
विस्मृत और स्मरण ।
सब जानते हो ,
सत्य मानते हो –
प्रेम की महत्ता ,
अन्यथा है विस्मरण ।
तुम सभी में ,
सभी तुम में ,
भेद – भाव से –
दूषित है वातावरण ।
मनुष्य मानव है ,
मानव दानव है ,
अप्रत्यासित घटनाओं से,
मूल्य का हरण।
दृष्टिगत है संसार ,
वृहद और विस्तार ,
दण्ड निश्चित है ,
फिर क्या कारण ?
English Translation :
Binding from you ,
Withdraw from you ,
Experience of freedom –
Life from you .
Meet , do not meet ,
You have met ,
Always from you ,
Obliterated and remembered .
All knows ,
Believe in the truth –
The importance off love ,
Otherwise it is oblivious .
In all you ,
All in you ,
By discrimination –
The environment is contaminated .
Man is human ,
Human is demon ,
With unanticipated ,
Defeat of value .
The world is visible ,
Wide and expansion .
The punishment is certain ,
Then what’s the reason ?
©️ gayshir 2018
बहुत अच्छी रचना
शुद्ध हिंदी
अनुपम कृति