भगवान चाहते हैं –
भक्त की उन्नति हो ,
साथ निभाते हैं –
जिससे –
भक्ति चमत्कृत हो ।
श्रम में श्वेद बहता है ,
रक्त शुद्ध होता है ,
प्रेम की परीक्षा होती है ,
परिश्रमी पुरस्कृत होता है ।
भगवान चाहते हैं –
पाप का नाश हो ,
पूण्य का विकास हो ,
शूण्य को अंक मिले ,
सत्य का विजय निश्चित हो ।
Translation :
God wants –
Devotee’s progress ,
Are stand by –
Whereby –
Devotion be miraculous .
Sweat flows in labour ,
Blood happen pure ,
Happen examination of love ,
Hard working happen rewarded .
God wants –
Sin is destroyed ,
Development of saintly ,
Zero got points ,
The victory of truth is sure .
©️ gayshir 2018
Yet another fine poem
अद्भूत भक्तिमय
Khubsurat rachna.👌👌